मधुपुर. शहर के लालगढ़ खेल मैदान में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. इसका फाइनल मुकाबला लालगढ़ व नेवाबाद की टीम के बीच खेला गया. बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित ओवर में लालगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेवाबाद को आठ विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच राजाउद्दीन हुसैन रहे. विजेता व उप विजेता टीम को अतिथियों ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर मोशर्रफ हुसैन, फिरोज, मो अली, अतहर अली, अजहर अली, सजरुल समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है