मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सीओ यामुन रविदास, बीपीओ विकास कुमार ने किया. मौके पर सीओ ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना से ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाये जाने के उद्देश्य से प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत आम बागवानी योजना चलाया जा रहा है. इसके तहत आम का उत्पादन करते हुए ग्रामीण आत्म निर्भर हो रहे है. यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना से लाभार्थी स्वावलंबी हो रहे हैं. उक्त योजना से पर्यावरण को संतुलन करने में भी कारगर साबित हो रही है. इस दौरान बिरसा हरित ग्राम योजना के आम बागवानी से लाये गये मालदा, दशहरी, गुलाबखस, हिमसागर, लेंगडा समेत अन्य विभिन्न प्रकार के आम प्रदर्शनी में लगाये गये थे. मौके पर बीपीआरओ, बीपीओ अभिजीत कुमार, पूर्व मुखिया सुशील सिंह, एई नवनीत कुमार, जेई अमित कुमार, सुशांत कुमार, प्रणय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है