प्रमुख संवाददाता, देवघर : गुरुवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने देवघर जिले के सुदूर इलाकों से और शहर के लोगों की समस्याओं से जनता दरबार में रू-ब-रू हुए. एक-एक कर सबसे डीसी मिले, उनकी समस्याओं को जाना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देकर अधिकांश मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन करवाया. डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि सभी संबंधित विभागों के आवेदनों की भौतिक जांच करवायें और सात दिनों के अंदर शिकायतों/समस्याओं का निष्पादन करें और कंप्लायंस प्रतिवेदन डीसी कार्यालय को भेजें. जनता दरबार में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान से संबंधित, अनुकंपा, बिजली बिल माफी, फसल बीमा योजना, भू-राजस्व, पेंशन, सेविका की नियुक्ति, स्कूलों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से जुड़े मामले आये. डीसी ने सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुना और लोगों को आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए सभी शिकायतों की जांच कराते हुए जल्दी समाधान करवाया जायेगा. इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी ओम प्रियदर्शी सहित अन्य मौजूद थे. हाइलाइट्स लोगों से एक-एक कर मिले और उनकी समस्याओं से हुए रू-ब-रू सभी आवेदनों की भौतिक जांच कराते हुए सात दिनों के अंदर निष्पादित करें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है