करौं. स्थानीय धर्मराज मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान में बुधवार को अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन शामिल हुए. इस अवसर पर धर्मराज मंदिर निर्माण समिति द्वारा उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया. बताया जाता है कि पिछले कार्यकाल में मंत्री द्वारा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में सौंदर्यकरण का कार्य दिया था. जिसमें धर्मराज मंदिर भी शामिल है. वहीं, मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में क्षेत्र में चौमुखी विकास हो रहा है. जो विरोधियों को नहीं पच रहा है. मौके पर मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष विष्णु चौधरी, जिला परिषद सदस्य ललन सिंह, अजय सिंह, महादेव राय, गुलाम अशरफ, प्रह्लाद दास, मुरारी चौधरी, मिथिलेश सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है