26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल लाने में करें सहयोग : बीइइओ

पालोजोरी. प्रखंड सभागार में सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्कूल रुआर

पालोजोरी. प्रखंड सभागार में सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्कूल रुआर 2025 को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन सीओ अमित कुमार भगत, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी, नवपदस्थापित बीइइओ अमिताभ झा, बीपीओ नारायण मंडल, मुखिया अंशुक साधु सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. स्कूल रूआर 2025 बैक टू स्कूल कैंपेन के तहत आयोजित इस कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए बीइइओ अमिताभ झा ने कहा कि प्रत्येक साल की तरह इस साल भी बैक टू स्कूल कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसमें ड्रॉप आउट बच्चे फिर से स्कूल आए इसके लिए कार्यशाला में विचार विमर्श किया गया. सीओ अमित कुमार भगत ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के प्रयास से यह अभियान सफल हो सकती है. वहीं, बीपीओ नारायण मंडल ने बताया कि बैक टू स्कूल कैंपेन सरकार की एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम. इसके तहत 15 दिनों तक अलग-अलग गतिविधि समुदाय के बीच चलाया जायेगा. इसके बारे में विस्तार से बताया. साथ ही कहा कि ड्राॅप आउट बच्चों को फिर से स्कूल में जोड़ने के लिए समुदाय की भागीदारी सबसे ज्यादा जरूरी है. वहीं लेडस एनजीओ के कार्यकारी निदेशक विकास कुमार ने भी अपने विचार रखे. मौके पर बगदाहा मुखिया गोलक बिहारी यादव, मुखिया नौशाद हक, मुखिया कुमार राजीव रंजन, शिक्षक परेश चंद्र राय, स्नेह किशोर, अशोक राजवार, मुकेश महाराज, आशुतोष पंडित, ललित सोरेन, बासुकी सिंह, मुकेश कुमार साह सहित अन्य लोग मौजूद थे. ————- स्कूल रुआर के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

सीओ व बीइइओ ने कार्यशाला का किया उद्घाटन

कार्यक्रम के विषय वस्तु को लेकर दी जानकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel