26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

या अली, या हुसैन से गूंजा मधुपुर, अखाड़े में खिलाड़ियों ने दिखाये करतब

मधुपुर के गांधी चौक में पनाहकोला व कमरमंजिल अखाड़ा एकत्रित होकर घंटों दिखाया खेल

मधुपुर. शहर समेत ग्रामीण इलाकों में त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम धूमधाम व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. रविवार को विभिन्न इमामबाड़ा से ताजिया व जुलूस के साथ अखाड़ा निकाला गया. जिसमें खिलाड़ियों द्वारा हैरत अंगेज करतब दिखाया गया. शहर के खलासी मोहल्ला, पनाहकोला, कमरमंजिल रोड, बाजार मोहल्ला, लालगढ़, पथलचपटी समेत प्रखंड क्षेत्र के नेमोबाद, जगदीशपुर, पटवाबाद, फतेहपुर, बुढ़ैई, पथरिया, उदयपुरा आदि जगहों में ताजिया के साथ अखाड़ा निकाला गया. अखाड़े में शामिल लोगों ने ताजिया जुलूस के साथ या अली, या हुसैन के नारे लगाये. अखाड़ा का मुख्य आकर्षण गांधी चौक व खलासी मोहल्ला रहा. जहां खिलाड़ियों ने एक बढ़कर एक करतब दिखा कर लोगों को नारे लगाने पर विवश कर दिया. अनुमंडल प्रशासन द्वारा अखाड़ा को लेकर विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, सीओ यामुन रविदास, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय पांडेय खुद गश्त कर रहे थे. गांधी चौक में पनाहकोला व कमरमंजिल अखाड़ा एकत्रित होकर घंटों खेल दिखाया. कमरमंजिल अखाड़ा कमिटी द्वारा ताजिया की शक्ल में अग्नि थ्री मिसाइल को दर्शाया गया. वहीं, शहर के इस्लामबाग तिलैयाटांड़ अखाड़ा कमिटी द्वारा भव्य ताजिया निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel