26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंसस की बैठक में बिजली, पानी व राशन का छाया रहा मुद्दा

सारवां ब्लॉक में हुई पंचायत समिति सदस्यों की बैठक

सारवां. ब्लॉक में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख फुकनी देवी ने की. बैठक में सदस्यों ने पानी व बिजली की समस्या को उठाया. सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र में जलमीनार बनी व चापाकल लगवाये गये. पर न तो जलमीनार से पानी मिलता है और न ही चापाकल दुरुस्त है. उन्होंने समस्या के निदान व बिजली व्यवस्था सुधरवाने के लिए पुराने चार्जर पोर्टल बदलने की मांग की. वहीं, पंसस ने स्थायी समिति की बैठक अब तक नहीं होने का मामला उठाते हुए दुख जताया. जबकि बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के पहाड़िया गांव के वैसे लोगों को चिह्नित करें, जिनके आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड के साथ आवास नहीं बना. कहा कि स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम व गांव-गांव में कैंप के माध्यम से सभी पहाड़ियों और आदिम जनजाति के लोगों की पहचान कर सरकारी योजनाओं को उन तक पहुंचायें. वहीं, पंसस दिलीप यादव ने प्रभारी एमओ के कार्यों की जांच कराने की मांग की. वहीं, बीडीओ ने कहा कि आपसी समन्वय बनाकर योजना को धरातल पर उतारे. मौके पर बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश साहा, बीएओ विजय कुमार देव, पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुनील तोपो, बीपीओ अनूप कुमार राय, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, पंसस सत्यवती देवी, श्रीमती देवी, पुष्पा देवी, सुलेखा देवी, रामदेव पंडित, दिलीप यादव, बीआरपी जयकुमार आदि माैजूद थे. ————- सारवां ब्लॉक में हुई पंचायत समिति सदस्यों की बैठक पहाड़ियां व आदिम जनजाति तक योजनाओं का पहुंचाये लाभ : बीडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel