25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : केक काटकर मनाया पंचायती राज दिवस, ग्राम पंचायत को मजबूत बनाने पर की मंत्रणा

सोनारायठाढ़ी प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख पूनम देवी की देखरेख में पंचायती राज दिवस मनाया गया. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि पंचायती राज के तहत आज ग्राम पंचायत मजबूत हो रहे हैं.

सोनारायठाढ़ी . प्रखंड मुख्यालय सभागार सोनारायठाढ़ी में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख पूनम देवी की देखरेख में पंचायती राज दिवस मनाया गया, जिसमें प्रखंड कर्मियों व जनप्रतिनिधियों ने केक काटकर पंचायत राज दिवस मनाया. प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि पंचायती राज के तहत आज ग्राम पंचायत मजबूत हो रहे हैं. वही प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अमित कुमार भगत ने कहा की आज मनरेगा योजना के तहत ग्रामीणों को अपने ग्राम पंचायत में एक सौ दिन का रोजगार दिया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत बागवानी योजना, पोषण बाड़ी योजना, सिचाई कूप निर्माण समेत कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिससे किसान को खेतों में सिचाई करने की सुविधा हुई है, एई जय प्रकाश तिर्की ने कहा पंचायती राज व्यवस्था के तहत आज गांव का विकास हो रहा है, गांव में बरसात का पानी निकासी के लिए पक्का नाला का निर्माण, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, पक्की गलियां, कचरा प्रबंधन के लिए नाड़ेफ टेंक समेत कई तरह की योजना संचालित हो रही है, वही प्रखंड समन्वयक अभिषेक कुमार ने बताया की प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मगडीहा व बरमोतरा को बेहतर पंचायत कार्यालय के लिए प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा. वही अच्छे कार्य करने को लेकर पंसस अनिल आउट, रोजगार सेवक अनूप कुमार दास, पस ममता कुमारी, ग्रामीण दिलीप कुमार मंडल का चयन किया गया. मौके पर पंसस सिट्टू कुमार राय, गीता देवी, ललिता देवी, अनिल कुमार, विजय पासवान, संजय कुमार मिस्त्री, प्रधान सहायक उर्गन किस्कू, ऑपरेटर प्रदीप गुप्ता, सबीर अंसारी समेत कई प्रखंड कर्मी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel