25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : ट्रेन से उतरने के दौरान यात्री गिरकर घायल, घटनास्थल से मिला मोबाइल, भर्ती कर किया जा रहा इलाज

कोलकाता से लौट रहा यात्री ट्रेन से उतरने के दौरान घायल हो गया, जसीडीह स्टेशन के आगे ओवरब्रिज के पास घटना घटी, युवक को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वरीय संवाददाता, देवघर . कोलकाता से घर लौट रहे युवक ट्रेन में सो गया था. वहीं जसीडीह स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर उसकी नींद नहीं खुली. ट्रेन जब स्टेशन से खुलने लगी तो उसकी नींद टूटी और उतरने के क्रम में ट्रेन ओवरब्रिज के पास पहुंच चुकी थी, जिसमें वह गिरकर घायल हो गया. किंतु इस हादसे में उसकी जान बच गयी. इधर घायल यात्री का आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जेब से 10 हजार रुपये और मोबाइल निकाल लिये. बाद में आरपीएफ ने ट्रैक कर उसका मोबाइल घटनास्थल से बरामद किया, जो उसके परिजनाें को सौंप दिया गया है. वहीं उसका बैग ट्रेन में ही छूट गया. इधर घायल यात्री का आरोप है कि छिनतई करने के बाद आरोपी ने उसे ट्रेन से धक्का दे दिया तो वह गिरकर घायल हो गया. मामला जसीडीह स्टेशन से कुछ आगे ओवरब्रिज के पास का है. जानकारी के अनुसार, बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र निवासी सुनील यादव कोलकाता में काम करता है. वह अपने घर लौटने के लिए कोलकाता के हावड़ा से ट्रेन में सवार हुआ था और जसीडीह स्टेशन पर उतरना था. सुबह जब अचानक उसकी नींद खुली तो ट्रेन जसीडीह स्टेशन से खुल चुकी थी. हड़बड़ाते हुए वह ट्रेन के दरवाजे तक पहुंचा, जहां काफी भीड़ थी. जैसे-तैसे आगे बढ़ा तो एक यात्री ने उसकी जेब से मोबाइल और 10 हजार रुपये निकाल लिये और उसे धक्का देकर ट्रेन से नीचे गिरा दिया. गिरने के दौरान उसका बैग भी ट्रेन में ही छूट गया. यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन जसीडीह स्टेशन पार कर ओवरब्रिज के पास पहुंच चुकी थी. ट्रेन से गिरते ही सुनील पटरी के किनारे घायल अवस्था में पड़ा रहा. स्थानीय लोगों ने उसे देखा और रेल पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर जीआरपी मौके पर पहुंचा और घायल सुनील को इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे भर्ती कर इलाज किया. यह जानकारी सुनील ने सदर अस्पताल में दी है. वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह ने बताया कि यात्री के साथ कोई लूट नहीं हुई है. नींद में चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में वह गिरा है. बाद में उसका मोबाइल ट्रैक कर बरामद कर लिया गया, जो उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.

हाइलाइट्स

*कोलकाता से लौट रहे युवक की नींद बनी हादसे की वजह, गिरने से हुआ घायल

*अचानक नींद खुली, ट्रेन छूटती देख हड़बड़ाया युवक उतर रहा था चलती ट्रेन से

*रेल पुलिस मौके पर पहुंची, घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया

* बांका जिले के कटोरिया निवासी सुनील की हालत स्थिर, जांच जारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel