26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : दक्षिण भारत दर्शन को चलेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन, बुकिंग शुरू

आइआरसीटीसी की ओर से दक्षिण भारत यात्रा के लिए भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. इसके लिए आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन में सीट की बुकिंग चालू हो गयी है.

प्रतिनिधि, जसीडीह : आइआरसीटीसी की ओर से दक्षिण भारत यात्रा के लिए भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. इसके लिए आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन में सीट की बुकिंग चालू हो गयी है. सोमवार को जसीडीह स्टेशन परिसर में आइआरसीटी पटना जोनल के मुख्य सुपरवाइजर दिपांकर मन्ना व सन्नी भारती ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ट्रेन द्वारा तिरुपति बालाजी दर्शन, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, मदुराई, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भारत गौरव ट्रेन चलायी जा रही है. यह ट्रेन 27 जुलाई से सात अगस्त तक 12 दिनों की यात्रा होगी. इस ट्रेन से झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, ओड़िशा आदि के तीर्थयात्री लाभान्वित होंगे. ट्रेन 27 जुलाई को भागलपुर स्टेशन से खुलेगी जो जसीडीह, मधुपुर, धनबाद, बोकारो रांची होते हुए चलेगी. ट्रेन में यात्रा को लेकर दो अलग-अलग तरह का श्रेणी रखे गये हैं. इसके अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को 27,760 इकॉनोमी व 39,990 रुपये कंफर्ट श्रेणी के लिए पैकेज रखा गया है. इस शुल्क से तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में शाकाहारी भोजन, नाश्ता, होटल तथा बस यात्रा, यात्रा बीमा समेत कई सुविधा दी जायेगी. तीर्थयात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर तथा आइआरसीटीसी के एजेंट से बुकिंग करा सकते हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 8595937711 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel