प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर प्रखंड स्थित पीडीएस गोदाम इन दिनों अनाज के अभाव में बंद पड़ा है. इसका सीधा असर प्रखंड क्षेत्र की नौ पंचायतों—बारा, रढ़िया, मलहरा, ताराबाद, झारखंडी, भीखना, कटवन, बलथर और जमुनिया में संचालित कुल 51 पीडीएस दुकानों पर पड़ा है, जहां अगस्त माह का चावल अब तक नहीं पहुंच पाया है. इस कारण राशन कार्डधारियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है. सूत्रों के अनुसार, जसीडीह एफसीआइ गोदाम से अगस्त माह का पूरा अनाज पहले ही मोहनपुर पीडीएस गोदाम भेजा जा चुका है. नियमानुसार, विभाग को यह चावल जून माह में ही डीलरों को एडवांस में देना था ताकि 20 जून तक कार्डधारियों के बीच इसका वितरण किया जा सके. इसको लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रोहित कुमार ने पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक कर स्पष्ट दिशा-निर्देश भी जारी किये थे. बावजूद इसके न सिर्फ वितरण रुका हुआ है. इधर इसे लेकर पीडीएस गोदाम में गड़बड़ी की आशंका भी जोर पकड़ रही है. बताया जा रहा है कि मोहनपुर गोदाम से करीब तीन हजार क्विंटल चावल कम हो गया है, जिससे विभागीय कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी गोदाम से एक हजार क्विंटल मिड डे मील का चावल गायब होने का मामला सामने आ चुका है, जिसको लेकर बीइइओ संतर्मशी टुडू ने पूर्व एजीएम सुनील कुमार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. फिर एक बार पीडीएस गोदाम से चावल कम होने की आशंका के बावजूद विभागीय चुप्पी ने संदेह को और गहरा कर दिया है. डीलर भी असमंजस में हैं कि गोदाम से चावल का उठाव कब होगा. यदि जल्द आपूर्ति नहीं हुई तो अगस्त माह का अनाज लेप्स हो सकता है, जिससे हजारों गरीब लाभुकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह स्थिति बनी रही तो लोगों की परेशानी बढ़ेगी. प्रशासन की उदासीनता को लेकर आमजन में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है