मधुपुर. बुढ़ैई थाना परिसर में बुधवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी रूपेश कुमार महतो ने की. बैठक में लोगों ने बकरीद पर्व को भाईचारे, अमन व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने में जोर दिया. वहीं, थाना प्रभारी ने कहा कि बकरीद पर्व को मिलजुलकर मनाना है. उन्होंने कहा कि जहां पर सालों से दी जा रही कुर्बानी स्थल पर ही कुर्बानी करने की अपील किया. बताया कि पर्व के दौरान थाना क्षेत्र में जगह जगह पर पुलिस बल मौजूद रहेगी. उन्होंने उपस्थित सभी समुदाय के लोगों से सहयोग करने और किसी प्रकार की अशांति की स्थिति में इसकी जानकारी पुलिस को देने की बात कही. कहा कि पुलिस की नजर सोशल मीडिया पर लगातार बनी रहेगी. कोई भी शरारती व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर या किसी प्रकार का अफवाह फैलाने का प्रयास करती हैं तो उस पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पर्व के दिन व नमाज के समय मस्जिद के आसपास पुलिस बल मौजूद रहेगी. मौके पर पुलिस निरीक्षक शकील अहमद, अशोक राजहंस, मरियम टुडू, फिरोज खान, महताब अंसारी, फिरोज अंसारी, महमूद आलम, मनोज राजहंस, पप्पू राजहंस, सहदेव यादव, बिनोद मंडल, मो. इस्लाम हैदर, कमरूदीन अंसारी, दशरथ नापित, छोटी पाण्डेय, देबू बेसरा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है