26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : अफवाह की जानकारी मिलने पर थाने में दें सूचना, भ्रामक पोस्ट न करें : थाना प्रभारी

सारवां थाना परिसर में बीडीओ और सीओ की देखरेख में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. उपस्थित थाना प्रभारी ने मुहर्रम को लेकर विधि-व्यवस्था पर भी चर्चा की

सारवां. मुहर्रम को लेकर थाना परिसर में गुरुवार को बीडीओ रजनीश कुमार और सीओ राजेश साहा की देखरेख में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान मुहर्रम के अवसर पर विधि-व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने उपस्थित पदाधिकारी को क्षेत्र के चार लाइसेंस धारी व तीन गैर लाइसेंस धारी कमेटियों के संबंध में जानकारी दी. मौके पर शांति के साथ मुहर्रम मनाने व विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाह में न पड़े. सोशल मीडिया पर अनावश्यक पोस्ट न डालें. अगर मैसेज आये तो उसे प्रशासन को दें. कहा उसे किसी को शेयर कभी न करें. मौके पर सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा गया कि मुहर्रम के अवसर पर पुलिस के द्वारा सघन रूप से पेट्रोलिंग अभियान चलाया जायेगा. कोई भी सूचना हो तो इसकी जानकारी पुलिस को दें. इस अवसर पर पुलिस इंस्पेक्टर मणिलाल राणा, मुखिया उपेंद्र राय, क़ृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, पूर्व मुखिया राजाउद्दीन अंसारी, लाल मिश्रा, संजय राय, परशुराम वर्मा, अनिल राउत, विकास कुमार, सीताराम हजरा, हाफिज अंसारी, रहमत अंसारी, सलीम अंसारी, एसआइ एम तिग्गा, बैंजा उरांव के साथ सदस्य और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel