मधुपुर. शहर के थाना परिसर में शुक्रवार को रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीओ राजीव कुमार ने की. बैठक में साफ-सफाई, लाईट, पेयजल, सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधा आदि पर लोगों ने अपना सुझाव दिया. साथ ही असामाजिक तत्वों पर निगरानी से संबंधित मामले पर विचार विमर्श किया गया. वहीं, एसडीओ राजीव कुमार ने कहा रामनवमी को शांति और सद्भाव पूर्ण वातावरण में मनाये. अखाड़ा के मार्ग का परिवर्तन नहीं होगा. पुराने मार्ग से ही सभी अखाड़ा निकलेगा. कहा कि सतर्कता के साथ पर्व को मनाये. अखाड़ा कमेटी के सदस्य पांच या दस सदस्यों का नाम थाना में दें. अखाड़ा कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करा लें. साफ-सफाई में अनदेखी की तो कार्रवाई होगी. वहीं, एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी समस्याओं का समाधान करेंगे. सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया जायेगा. अंधेरे वाले जगहों में अस्का लाइट लगायी जायेगी. सभी लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी नियम और रूट का पालन करेंगे. इस वर्ष रूट बदलाव संभव नहीं है. कहा कि डीजे बजाने पर जब्त किया जाएगा. मौके पर मजिस्ट्रेट विनय पाण्डेय, सीओ यामुन रविदास, थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि, अरविंद कुमार, सुबल प्रसाद सिंह, हेमंत नारायण सिंह, सचिन रवानी, जिप सदस्य फारुख अंसारी, फैयाज कैसर, संजय यादव, पप्पू यादव, मो. राजू अशरफ, अमेरिका यादव, राजू मिश्रा, मो. अल्ताफ हुसैन, अजय सिंह, कन्हैयालाल कन्नू, रजनी कुमारी, मंजू देवी, रवि रवानी, राजेश दुबे, जयप्रकाश मंडल, संजय सिंह, राजेश दास, मो. शाहिद फेकू, कलाम अंसारी, आदिल रशीद, अरविंद सिंह यादव, बीनू यादव, साकिर अंसारी, सत्यनारायण रवानी, श्याम, जेई दिलीप कुमार समेत अखाड़ा लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी मौजूद थे. ————————- रामनवमी को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है