प्रभात खबर टोली, देवघर/जसीडीह . जसीडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी राजकिशोर यादव जमीन बंटवारे की पंचायती में अपने दो भाइयों के साथ रविवार सुबह 10 बजे बाघमारा गये थे. रात को वह घर नहीं लौटे. इसी बीच सोमवार सुबह जटाही मोड़ से कोठिया जाने वाले रास्ते में स्थित एक तालाब के पास बेसुध हालत में वह पड़ा मिला. उसके शरीर में अंदरुनी चोट होने की बात कही जा रही है. मामले की सूचना पाकर पुलिस कंट्रोल के निर्देश पर सोमवार सुबह नगर थाने के एएसआइ अशोक पांडेय गश्ती दल के साथ उक्त तालाब के पास पहुंचे और राजकिशोर को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर के बेहतर इलाज के लिये रेफर किये जाने के बाद उसे कुंडा स्थित प्राइवेट क्लिनिक में भरती कराया है. राजकिशोर को आईसीयू में भरती कर इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर के मुताबिक दवाइयां देने के बाद उसे होश आया है. इससे लगता है कि वह खतरे से बाहर है.
राजकिशार समाहरणालय में बतौर प्यून कार्यरत है. मामले में पत्नी सुनीता देवी ने जसीडीह थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. कही है कि 16 मार्च की सुबह करीब 10:00 बजे राजकिशोर अपने भाई अरुण यादव के साथ सुभाष यादव की स्कूटी में बैठकर जमीन बंटवारा की पंचायती में बाघमारा मुकुंद मुरारी यादव के यहां गया. दिनभर बीतने के बाद शाम करीब 6:00 बजे फोन करने पर कहा कि पंचायती हो गयी, अब घर आ रहे हैं. एक घंटा बीतने के बाद राजकिशोर घर नहीं पहुंचा तो पत्नी ने उसके मोबाइल पर कॉल किया, जो स्वीच ऑफ बताने लगा. इसके बाद अनहोनी की आशंका पर बेटे वरुण के साथ पति राजकिशाेर को खोजने बाघमारा मुकुंद मुरारी के घर पहुंची तो उसने बताया कि 6:30 बजे शाम में ही यहां से चला गया है. अपने स्तर से खोजबीन करने पर कुछ पता नहीं चला तो देर रात करीब 12:30 बजे डायल-100 पर कॉल कर पति के गायब होने की सूचना दी, फिर देर रात 1:30 बजे जसीडीह थाने में पहुंचकर भी लिखित शिकायत दी. सुबह करीब 7:30 बजे पुलिस से सूचना मिली कि उसके पति राजकिशाेर अधमरी हालत में एक तालाब में मिला है. उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती करा दिया गया है. बाद में परिजन उसे निजी अस्पताल ले गये. फिलहाल कुंडा के क्लिनिक में उसका इलाज चल रहा है.होश आया तो कह रहा था कि बहुत मारा है : परिजन
इलाज के दौरान होश आने पर राजकिशोर यह बोल उठा कि उसे बहुत मारा गया है. यह बात अस्पताल में मौजूद उसके परिजनों ने बताया है. परिजनों के अनुसार राजकिशोर की पीठ पर दाग जैसा लग रहा है. उसे अंदरुनी चोटें है. फिलहाल ठीक से उसे होश नहीं आया है. आखिर उसके साथ यह सब कैसे हुआ, ठीक से होश आने पर ही वह बता सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है