प्रतिनिधि, देवीपुर. रोशन मोड़ से मोहबदिया तक मुख्य सड़क मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गयी, जिसके कारण लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. सड़क में तीन-तीन फीट तक गड्ढे हो गये है. यह सड़क वर्षों से जर्जर हालत में है. लेकिन न तो प्रशासन न ही किसी जनप्रतिनिधि ने इसकी सुध ली है. वहीं बारिश के दिनों में इस सड़क की हालत नारकीय हो जाती है. बारिश में जलजमाव से वाहन चालकों को भी काफी परेशानी होती है. जानकारी हो कि यह मुख्य सड़क मधुपुर, सारवा, सारठ समेत कई अन्य जगहों से जुड़ती है. लेकिन सड़क की सुध नहीं लेने के कारण बदहाली का शिकार है. बारिश का पानी गड्ढे में भर जाने के कारण आये दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं. स्थिति यह है कि सड़क पर गड्ढे होने के कारण हल्की बारिश में भी पानी जमा हो जाता है. ग्रामीणों ने सड़क की हालत देखकर स्थानीय विधायक व जिला प्रशासन से सड़क का निर्माण कराने की मांग की है. ताकि राहगीरों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है