सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र के जरका गांव में नवनिर्मित शीतला मंदिर में मां शीतला की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा शनिवार को पंडित कृष्णानंद झा ने विधिवत कराया. इसको लेकर तीन दिन से मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा था. शनिवार को मां शीतला माता की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा का समापन कन्या भोजन के साथ ही समापन किया गया. इसको लेकर जरका गांव के सभी लोगों ने मां शीतला माता की मंदिर पहुंचकर प्रसाद लिया. लोगों ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर जरका, भिखोडीह, चांदना, झांझी, खोपचवा समेत कई गांवों के लोगों ने पूजा में आकर प्रसाद लिया. वहीं, मुखिया सुमित कुमार, बीरेंद्र मंडल, मदन मंडल, योगेंद्र मंडल, दामोदर मंडल, वरुण मंडल, दिलीप मंडल, अमित मंडल ने सहयोग किया. वहीं, शुक्रवार रात भजन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें को कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर लोगों को भक्तिभाव से विभोर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है