सारठ. प्रखंड क्षेत्र में बारिश में घर ढहने की लगातार सूचना मिल रही है. बुधवार को भी बारिश में झिलुआ पंचायत के बेलवरना गांव के शिबू महतो का खपरैल का कच्चा घर अचानक गिर गया. इससे घर में रखा अनाज व अन्य सामग्री बर्बाद हो गया. वहीं, मवेशियों को भी नुकसान हुआ है, जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है. घर गिरने से शिबू महतो के परिवार के समक्ष आर्थिक संकट आन पड़ी है. परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गौतम मंडल को सूचना देकर आपदा के तहत राहत दिलाने की मांग की है. वहीं, केचुवाबांक पंचायत के कपसा गांव में अलाउद्दीन अंसारी का घर भी मंगलवार रात को अचानक घर गिर गया. इसमे घर में रखे खाधन्न, कपड़ा व अन्य सामग्री बर्बाद हाे गयी. उन्होंने मुखिया व सीओ कार्यालय से सहायता की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है