प्रमुख संवाददाता, देवघर : राजकीय श्रावणी मेला-2025 की भव्यता के अनुरूप श्रद्धालुओं को कई नये और अनोखे अनुभव से रू-ब-रू कराया जा रहा है. इस कड़ी में तीसरी सोमवारी को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की उपस्थिति में शिवलोक परिसर में एक बार फिर शिव गाथा थीम पर ड्रोन शो का आयोजन किया गया. बाबा मंदिर की पांच किमी परीधि में देवघर शहर के स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने ये अद्भुत नजारा रात आठ बजे के बाद आकाश में देखा. सभी ने इसकी जमकर तारीफ की. ड्रोन शो के जरिए बाबा बैद्यनाथ मंदिर से जुड़ी विभिन्न पौराणिक महत्व, श्रावणी मेला एवं ज्योतिर्लिंग से जुड़ी जानकारी को प्रदर्शित किया गया. यह ड्रोन शो करीब 20 से 25 मिनट का था. मौके पर डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स राजकीय श्रावणी मेले में दूसरी बार शिव गाथा थीम पर ड्रोन शो का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है