करौं. प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार में बनाये गये नाली का गंदा पानी सड़कों पर बहने से राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि करौं बाजारवासियों द्वारा अपने घरों से गंदा पानी सड़क पर बहा देते हैं. स्थानीय कर्णेश्वर महादेव मंदिर, कटाल काली मंदिर, धर्मराज मंदिर, शिवानी मंदिर, गढ़वे बाबा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं को गंदा एवं कीचड़ में चलकर आना-जाना पड़ता है. सड़कों पर गंदा पानी रहने के कारण बाजार क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. इससे बीमारी फैलने की संभावना है बढ़ती जा रही है. इसको लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वहीं, बाजार के लोगों ने बीडीओ से अविलंब नाले के गंदा पानी रोकने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है