22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : फूलवंती माता की वार्षिक नगर पूजा धूमधाम से संपन्न, कन्याओं व बटूकों को कराया गया भोजन

देवघर के नयी सब्जी मंडी के पास श्यामगंज रोड स्थित मंदिर परिसर में धूमधाम से फूलवंती माता की वार्षिक नगर पूजा संपन्न हुई. पूजा में कन्याओं व बटूकों को भोजन कराया गया.

संवाददाता, देवघर . नगर कल्याण और शांति के उद्देश्य से आयोजित श्रीश्री फूलवंती माता की वार्षिक नगर पूजा व नगर कुंवारी भोजन समारोह मंगलवार को नयी सब्जी मंडी के पास श्यामगंज रोड स्थित मंदिर परिसर में बड़ी धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ पूजा-अर्चना में लगी रही. मौसम में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने भक्तिभाव में और रंग घोल दिया. दोपहर तीन बजे मुख्य पूजन कार्यक्रम की शुरुआत पंडित मुकेश पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की. पूजन के यजमान महेश केसरी थे. पूजा के बाद माता का भव्य श्रृंगार किया गया और भक्तों के दर्शन के लिए झांकी दर्शन के लिए माता के पट खोल दिये गये, जिसमें माता की मनोहारी छवि देखकर श्रद्धालु अभिभूत हो उठे.वहीं मंदिर परिसर के सामने स्टॉल लगाकर भक्तों के लिए महाप्रसाद वितरित किया गया. पूजा के दौरान स्थानीय गोयंका धर्मशाला (कबूतर धर्मशाला) में हजारों कुंवारी बटूकों को सात्विक भोजन कराया गया. भोजन के बाद सभी बटूकों को मिठाई और दक्षिणा देकर विदा किया गया. इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य दिनभर सेवा कार्य में लगे रहे. मौके पर समिति के अध्यक्ष जीतेंद्र प्रसाद केशरी के नेतृत्व में अमरनाथ दास, महेश कसेरा, सुनील केशरी, गोपाल वर्मा, संजय वर्मा, आशीष केशरी, सनोज कुमार, राजू सिंह, रवि रोशन, सोनू कुमार और नरेश कुमार केशरी का विशेष योगदान रहा. स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को नगर की धार्मिक परंपरा और सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन नगर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel