26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : चितरा कोलियरी में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, किया गया पौधरोपण

चितरा कोलियरी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अधिकारियों व यूनियन प्रतिनिधियों ने पौधरोपण किया. इस मौके पर महाप्रबंधक ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगायें

प्रतिनिधि, चितरा . चितरा कोलियरी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अधिकारियों व यूनियन प्रतिनिधियों ने पौधरोपण किया. कार्यक्रम की शुरुआत कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद ने क्षेत्रीय कार्यालय परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व कोल इंडिया का ध्वज फहरा कर किया, साथ ही पृथ्वी को हरा भरा व प्रदूषण मुक्त बनाने रखने के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी. मौके पर कोलियरी महाप्रबंधक ने कहा कि पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. कहा कि हम सभी पृथ्वी को हरा भरा रखने के लिए एक-एक वृक्ष अपने मां के नाम लगायें. कहा कि हम सभी की जिम्मेवारी है कि हवा व पानी को शुद्ध रखना है. जंगलों की कटाई को रोकना है. पर्यावरण को लेकर सभी को जागरूक करें, साथ ही उन्होंने कहा कि पेड़ से हमें फल, फूल, प्राण वायु व औषधि प्राप्त होता है. कहा कि एक पेड़ साल भर में सौ लीटर से एक लाख लीटर ऑक्सीजन उत्सर्जित करता है. ओर वायुमंडल को साफ करता है. हमलोग वायुमंडल को प्रदूषित करते हैं, जिससे सीओ की मात्रा काफी बढ़ रही है. हम सभी अधिक से अधिक मात्रा में पेड़ लगायें, जिससे पर्यावरण शुद्ध रहे. कहा कि इस वर्ष पांच जून से 31 अगस्त तक पर्यावरण के क्षेत्र में काम किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन राजेश राय ने किया. इस मौके पर कोलियरी अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, अभियंता एके सिंह, अभिजीत दास, ललित यादव, प्रबंधक मृत्युंजय चौधरी, पर्यावरण अधिकारी एस सिकदार, ज्ञानेंद्र कुमार, यूनियन प्रतिनिधि मनोज कुमार तिवारी, सुबोध कुमार महतो, वीरेंद्र मंडल, गुरुदेव भंडारी के अलावा अशोक भोक्ता समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel