मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की जाभागुढ़ी पंचायत के लालपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में शुक्रवार को वन विभाग के तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वन विभाग के वनरक्षी तब्बसुम परवीन व चंद्रमौलेश्वर दास ने फलदार पौधा लगाया. उन्होंने कहा कि वन एवं पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन द्वारा प्रत्येक वर्ष सैकड़ों पौधे लगाये जाते हैं. उन्होंने विद्यालय के बच्चों को पर्यावरण के बारे में जानकारी दी. कहा कि पौधा हमलोगों को ऑक्सीजन देता है. पौधा लगाने के साथ हमें उन्हें संरक्षित करना है. ताकि वे पेड़ बनकर हमे छाया दें. मौके पर शिक्षक समेत बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे. ——— मधुपुर की जाभागुढ़ी पंचायत के लालपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है