23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुपुर : लायंस क्लब ने डॉक्टर्स व सीए को किया सम्मानित

एक्टिविटी कार्यक्रम के तहत शांति निकेतन परिसर में किया पौधरोपण

मधुपुर. राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे व चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे पर मंगलवार को लायंस क्लब मधुपुर ने चार चिकित्सकों व दो चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित किया. विशेष दिवस पर क्लब के सदस्यों ने डॉ देवानंद तिवारी, डॉ एनके झा, डॉ गुड़ाकेश, डॉ पायल राय समेत सीए वैभव टेकरीवाला व आशुतोष अग्रवाल को उनके कार्यालय और क्लिनिक में जाकर मोमेंटो, पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. साथ ही लायंस डिस्ट्रिक्ट 322ए के एक्टिविटी कार्यक्रम के अंतर्गत शांति निकेतन परिसर में पौधरोपण किया. इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ मधुपुर के अध्यक्ष लायन प्रेम पाठक ने कहा कि चिकित्सक एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट हमारे समाज के रीढ़ होते हैं. उनका सेवा भाव, निष्ठा व समाज के प्रति समर्पण प्रशंसनीय है. लायंस क्लब ऑफ मधुपुर ऐसे कर्मठ व्यक्तियों का सम्मान कर गौरवान्वित महसूस करता है. मौके पर विजय आनंद लछिरामका, रामानुज मिश्रा, सर्विस चेयरपर्सन लायन महेश बथवाल साथ ही सरफराज अहमद, अटल चौरसिया, संजीत झा, विमल टेकरीवाला, रूपेश मोदी, राजेश तिवारी, सुमन चौधरी आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स: राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे व चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे पर सम्मान समारोह का आयोजन सेवा भाव, निष्ठा व समाज के प्रति समर्पण है प्रशंसनीय एक्टिविटी कार्यक्रम के तहत शांति निकेतन परिसर में किया पौधरोपण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel