मधुपुर. आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से शहरी क्षेत्र में वूमेन फॉर ट्री अभियान का संचालन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्र को हरा भरा बनाना है. इसके तहत मधुपुर नगर परिषद में नगर प्रशासक के निर्देश पर 21, 22, 23 मई को 16 सरकारी भवनों, तालाबों, पार्क आदि का चयन करते हुए विभाग को भेजा गया था. गुरुवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा छह स्थानों को चिह्नित किया गया. इसके पूर्व भी 6 जगह को चिह्नित किया गया था. चिह्नित स्थानों पर लगाये जाने वाले पेड़ों की संख्या की गणना की गयी. इसके बाद पर्यावरण दिवस 5 जून से सभी नगर निकाय में बड़े पैमाने पर स्वयं सहायता समूह की सदस्यों के द्वारा पौधारोपण किया जायेगा. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पौध संरक्षण का भी काम दिया जायेगा. इससे अधिक से अधिक पौधा को विकसित होने में सहयोग मिलेगा और स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को भी रोजगार का अवसर मिलेगा. वहीं, नगर मिशन प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि शहर के विभिन्न तालाबों जैसे पंपू तालाब, लालगढ़ तालाब, चांदवारी तालाब, नगर परिषद कार्यालय, थाना, सिविल कोर्ट, एसडीओ ऑफिस, अनुमंडलीय अस्पताल आदि जगह पर वूमेन फॉर ट्री अभियान के तहत वर्तमान में तीन दिनों तक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा स्थल पर जाकर लगाया जाने वाले पौधों की संख्या और वस्तु स्थिति से अवगत हुई. नगर परिषद मधुपुर द्वारा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को ड्रेस, टूलकिट, नाश्ता, पानी आदि मुहैया कराया गया. मौके पर रोशनी महिला समूह के सोनी कुमारी, सविता देवी, रेखा समूह की रीना कुमारी, रेखा देवी, बसंती देवी, नीलम देवी, राधिका देवी, अंजूम आरा, बेबी कुमारी, नप कर्मी प्रभाकर चौधरी, राजीव रंजन, नीरज कुमार आदि मौजूद थे. ————- शहरी के चिह्नित क्षेत्र में पांच जून को किया जायेगा पौधरोपण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है