संवाददाता, देवघर . नगर निगम की टीम ने शनिवार को जसीडीह क्षेत्र में चोरी-छिपे अवैध तरीके से संचालित सिंगल यूज प्लास्टिक फैक्टरी का पर्दाफाश किया. नगर आयुक्त रोहित के निर्देश पर नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास और मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की, जिसमें बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक थैले बरामद किये गये. झारखंड सरकार द्वारा लगाये गये प्रतिबंध के बावजूद इस फैक्टरी में चोरी-छिपे सिंगल यूज प्लास्टिक का उत्पादन किया जा रहा था. नगर निगम की टीम ने मौके से सैकड़ों किलो प्लास्टिक थैले जब्त किये और फैक्टरी संचालकों पर दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. नगर आयुक्त ने कहा कि यह कार्रवाई सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गयी है और भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखी जायेगी. उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे प्लास्टिक का प्रयोग न करें और पर्यावरण के संरक्षण में भागीदार बनें. उन्होंने कहा कि कपड़े और जूट से बने थैलों का उपयोग करना ही सबसे उपयुक्त विकल्प है. नगर निगम ने लोगों से यह भी आग्रह किया है कि यदि कहीं सिंगल यूज प्लास्टिक का अवैध निर्माण या बिक्री होते हुए दिखे तो इसकी सूचना तुरंत निगम को दें. ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है