26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारठ में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, झामुमो और कांग्रेस पर हुए आग बबूला

PM Modi In Jharkhand : पीएम नरेंद्र मोदी ने देवघर के सारठ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान पीएम ने झामुमो, कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा.

PM Modi In Jharkhand: एक तरफ झारखंड में पहले चरण का चुनाव हो रहा है वहीं दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है. इसी क्रम में पीएम मोदी ने देवघर के सारठ विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान हेमंत सरकार को बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर घेरा. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों ने आपका रोजगार और जमीन छीनी है. पीएम ने कहा कि इस बार झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सारठ से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जाति के आधार पर लोगों को बांटने का काम कर रही है. उन्होंने कई जातियों के नाम गिनाते हुए कहा कि ये सभी ओबीसी हैं. लेकिन कांग्रेस चाहती है कि ये जातियों आपस में लड़ जाएं. कांग्रेस चाहती है कि आदिवासी आपस में लड़ जाएं. कांग्रेस के इरादे बेहद खतरनाक हैं. पीएम ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर वार किया. उन्होंने कहा, कांग्रेस के शहजादे ने साफ कर दिया है कि वो SC,ST और OBC का आरक्षण खत्म करना चाहते हैं.

झारखंड हमने बनाया हम ही संवारेंगे

पीएम ने कहा कि बीजेपी ने झारखंड बनाया और हम ही इस संवारेंगे. पीएम ने कहा कि झारखंड की ऊर्जा से पूरा देश रोशन हो रहा है. मेरा सपना है कि झारखंड देश के आग्रिम राज्यों में खड़ा हो. पीएम ने कहा कि आज झारखंड में मतदान हो रहा है. हर बूथ में रोटी-बेटी और माटी बचाने का संकल्प दिख रहा है.

झारखंड में घुसपैठ बड़ी चिंता

पीएम ने कहा कि मैं झारखंड में जहां भी गया हर जगह घुसपैठ सबसे बड़ी चिंता है. झारखंडी गौरव झारखंड की पहचान है. अगर ये खत्म हो जाएगी तो क्या होगा. उन्होंने आकड़ों की बात करते हुए कहा संताल परगना में आदिवासियों की संख्या आधी रह गई है. झारखंड के जल-जंगल और जमीन पर दूसरे कब्जा कर रहे हैं. जेएमएम-कांग्रेस सरकार घुसपैठियों को यहां का परमानेंट निवासी बनाने के लिए हर गलत काम किए हैं.

जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी को अपने परिवार की परवाह : मोदी

पीएम मोदी ने परिवारवाद पर कड़ा प्रहार करते हुए जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन लोगों को सिर्फ अपने परिवार के भविष्य की चिंता है. ये इसी तिकड़म में रहते हैं कि इनके परिवार का भला कैसे हो. लेकिन मोदी आपके परिवार की चिंता करते हैं. इन लोगों ने आपका जल लूटा, जंगल लूटा, जमीन लूटी, बालू-गिट्टी लूटा, कोयला लूटा. पीएम ने पेपर लीक पर हेमंत सरकार को घेरते हुए कहा कि इन लोगों ने आपके बच्चों का पेपर लूटा है. सरकारी नौकरी लूट कर अपने चहेतों को दे दी.

Also Read: झारखंड की बोरियो सीट झामुमो का गढ़, बीजेपी सिर्फ दो बार खिला सकी कमल, जानें पूरी हिस्ट्री

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel