23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीओ ने प्राचार्यों को शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के दिये निर्देश

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

मधुपुर. प्रखंड के राजाभीठा स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सभागार में बुधवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक एसडीओ सह प्रबंधन समिति अध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में सत्र 2025-26 के शैक्षणिक एजेंडा व वित्तीय प्रबंधन पर सदस्यों के साथ चर्चा हुई. साथ ही विद्यालय में शिक्षा के साथ बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. विद्यालय में फंड का उपयोग के लिए विभिन्न सामग्री खरीदारी को लेकर सहमति बनी. वहीं, एसडीओ ने कहा कि नियमित कक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिये जाने का निर्देश प्राचार्य को दिया. कक्षा नौ एवं 10 के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम और बेहतर कैसे किया जाये इसको लेकर विचार विमर्श किया गया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहदेव दास ने कहा कि प्रबंधन समिति में लिये गये प्रस्ताव व अध्यक्ष द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कक्षा एक से 8 वीं तक नामांकन के लिए लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा. उन्होंने समिति के सदस्यों को अपना सहयोग किये जाने की अपील की. मौके पर मधुपुर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ रत्नाकर भारती, महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक मदन मोहन मिश्रा, डाॅ संजीव कुमार सिंह, संजीव जयसवाल, नंदन कुमार दुबे, नवीन कुमार, मनप्रित कौर, मो शमशेर अंसारी, श्यामली दास आदि मौजूद थे. ————- पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel