प्रतिनिधि, जसीडीह . बालू घाट से अवैध रूप से बालू का उठाव व परिवहन पर रोक लगाने को लेकर मंगलवार को पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. अभियान के दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र के खिरौंधा व टाभाघाट गांव स्थित डढ़वा नदी के समीप से बालू लोड तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा है, जिसे जब्त कर थाना ले गयी. इसकी जांच के लिए जिला खनन विभाग को सूचना दी है. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की एनजीटी लागू के बाद भी थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाट से अवैध रूप से ट्रैक्टर चालक व मालिकों की ओर से बालू का उठाव कर परिवहन किया जा रहा है और बालू को बेचा जा रहा हैं. सूचना मिलते ही थाना से पुलिस पदाधिकारी ने जवान के साथ क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान खिरौंधा बालू घाट के पास से दो व टाभाघाट गांव से एक बिना नंबर के वाहन को बालू सहित पकड़ा. जबकि ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखते ही वाहन छोड़ कर फरार हो गया. इस कारण ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाना ले गयी. विभाग की ओर से जब्त ट्रैक्टर पर कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है