मधुपुर. पाथरोल पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक सिमरा निवासी हीरा लाल भुईयां के घर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा है. इसके बाद भी आरोपी न्यायालय व थाना में सरेंडर नहीं करता है तो आगे की कार्रवाई के लिए उसके घर की कुर्की-जब्ती होगी. बताते चले कि बेटे को बेहतर शिक्षा देने का झांसा देकर देकर पाथरोल थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ शिक्षक व उसके साथी द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला थाना में 23 अप्रैल को दर्ज किया गया था. इसके बाद आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने न्यायालय से इश्तेहार वारंट लेकर उसके घर में चिपका दिया. मौके पर पाथरोल थाना के पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है