27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव : जितेंद्र किडो की टीम ने देवघर में मांगा समर्थन

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का छठा महाधिवेशन पांच से नौ जुलाई तक धनबाद में होगा, जिसमें केंद्रीय कमेटी का चुनाव भी होना है. इसे लेकर केंद्रीय पद के प्रत्याशी जितेंद्र किडो अपनी टीम के साथ देवघर पहुंचे और समर्थन जुटाने की कवायद तेज कर दी.

वरीय संवाददाता, देवघर : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का छठा महाधिवेशन पांच से नौ जुलाई तक धनबाद में होगा, जिसमें केंद्रीय कमेटी का चुनाव भी होना है. इसे लेकर केंद्रीय पद के प्रत्याशी जितेंद्र किडो अपनी टीम के साथ देवघर पहुंचे और समर्थन जुटाने की कवायद तेज कर दी. किडो टीम ने सर्वप्रथम बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी जीत की कामना की. इसके पश्चात डाबरग्राम पुलिस लाइन स्थित मेंस एसोसिएशन कार्यालय में देवघर शाखा के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में अपनी टीम के समर्थन में जोरदार तरीके से बातें रखीं और भरोसा दिलाया कि अगर उनकी टीम चुनाव जीतती है, तो पुलिस विभाग में कल्याणकारी योजनाओं को युद्धस्तर पर लागू कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के हर पुलिसकर्मी को सम्मान और सुविधाएं मिलें, यही उनकी प्राथमिकता होगी. साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि संताल परगना को उचित प्रतिनिधित्व दिलाया जायेगा. देवघर शाखा की ओर से अतिथियों का फूलमालाओं और अंगवस्त्र से स्वागत किया गया. देवघर पुलिस परिवार की ओर से टीम को समर्थन का भरोसा भी मिला. इस अवसर पर देवघर जिला शाखा के अध्यक्ष मानसिंह मुर्मू, सचिव मुकेश मिश्रा, केंद्रीय सदस्य भागीरथ नंद किशोर मुर्मू, सुमित भगत, इंद्रजीत कुमार, पवन तिवारी सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे. जितेंद्र किडो की टीम में गुलाब चंद महतो, विनोद पांडेय, भीखू पासवान, देवचंद मुंडा, परमेश्वर लकड़ा, अजय खाखा, मानसिंह मुर्मू, लालेश्वर राम, तपेश यादव, नरेश यादव, छोटेलाल महतो, चंद्रशेखर महतो, सत्यनारायण मेहता, वैभव पाठक, रजेश पांडेय, नीरज कुमार सिंह, प्रहलाद महथा, कामदेव राय, दिनेश राय, मोहम्मद आफताब आलम व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel