मधुपुर. साइबर आरोपियों की तलाश में शुक्रवार को यूपी के गोरखपुर एम्स थाना पुलिस टीम व धनबाद साइबर थाना पुलिस मधुपुर पहुंची. गोरखपुर एम्स थाना की पुलिस टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपियों की तलाश में खलासी मोहल्ला पहुंची और आरोपी के घर का सत्यापन करते हुए नोटिस दिया. वहीं, धनबाद साइबर थाना की पुलिस भेड़वा मोहल्ला में जाकर साइबर आरोपियों के नाम ठिकाना का सत्यापन किया. आरोपियों के परिजनों को नोटिस भी दिया. पुलिस ने बताया कि बैंक अधिकारी बनकर गलत तरीके से बैंक खातों से मोटी रकम की निकासी किया है. ठगी मामले को लेकर गोरखपुर एम्स थाना और धनबाद साइबर थाना में पीड़ितों ने मामला दर्ज कराया है. पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर मधुपुर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है