23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : कुलियों ने विभिन्न मांगों को लेकर स्टेशन प्रबंधक को दिया ज्ञापन

देवघर इंटक के नेताओं ने जसीडीह स्टेशन के कुलियों के साथ उनकी विभिन्न मांगों को लेकर स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन दिया. कुलियों के सामने आजीविका का संकट होने की जानकारी देते हुए इंटक ने मांगें जल्द पूरा करने का आग्रह किया

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय मांग दिवस पर कुलियों ने इंटक के नेताओं के साथ विभिन्न मांगो को लेकर स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन दिया. इस दौरान कुलियों ने स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश को मांग पत्र सौंपा. दिये गये ज्ञापन में कहा है कि कुलियों को रेलवे सरकारी नौकरी में समायोजित करने, सामाजिक सुरक्षा का लाभ देने, पश्चिम रेलवे में निजी कंपनी के माध्यम से चलाये जा रहे कुली मय एप और इसमें प्राइवेट कुली रखने की कार्रवाई पर रोक लगाने. बैटरी रिक्शा को सिर्फ दिव्यांग, बीमार व वृद्ध लोगों के लिए चलाने. शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर सामाजिक सुरक्षा के सभी आदेश को अविलंब लागू करने की मांग की. इसके साथ ही कुलियों के लिए रेलवे की ओर से सामूहिक दुर्घटना बीमा करायी जाये. इस दौरान इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा व प्रदेश सचिव अजय कुमार ने कहा कि पूर्व रेलवे कुली संघ जसीडीह शाखा के कुली आजीविका के संकट से गुजर रहे हैं. इसलिए कुलियों को रेलवे सरकारी नौकरी में समायोजित करने पर काम करे, सुरक्षा लाभों को सुनिश्चित करने के साथ कुलियों की विभिन्न मांगों को जल्द से जल्द रेलवे पूरे करें. ताकि कुलियों को लाभ मिल सके. मौके पर रंजीत कुमार, दिगंबर यादव, बुधन राम, पिंकू राम, विक्की कुमार, विकास राम, मो मकसूद आलम, शालिग्राम महतो, विकास कुमार, रिंकु कुमार,गणेशाराम, मुकेश रमानी, जुगनू राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel