मधुपुर. स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने जैक मैट्रिक की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है. विद्यालय के सुमित कुमार महतो ने सर्वाधिक 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. वहीं, नवीन वर्मा ने 89 प्रतिशत, रमेश मंडल 86.8 प्रतिशत, सुदीप कुमार पाण्डेय 85.4 प्रतिशत व मो. अजमल अंसारी 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप फाइव में शामिल है. विद्यालय की ओर से कुल 324 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें 320 में 4 छात्र फेल हुए है. विद्यालय के प्राचार्य सहदेव महरा ने बच्चों की इस सफलता पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने सभी को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है