26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में 90 महिलाओं की हुई एएनसी जांच

गर्भवती महिलाओं को भारी सामान उठाने से बचना चाहिए

सारवां. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सीएचसी में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ बीके सिन्हा की देखरेख में सोनारायठाढ़ी के मधुबन, सबैजोर, चंदना, सिरसाज्ञानडीह, बिंझा, नान्हीडिह, सोनारायठाढ़ी, बसबुटिया, चंदना टू आदि दस क्लस्टर क्षेत्र के विभिन्न गांव से साहियाओं द्वारा लाये गये गर्भवती माताओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान की डाॅ अभय कुमार, डाॅ जैकी शेखर, डाॅ अनुराधा की ओर से जांच की गयी. वहीं, उनलोगों को खानपान पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. कहा प्रत्येक माह अपनी जांच अवश्य करायें. इसके लिए खानपान पर विशेष ध्यान दें और हरी साग सब्जियों का प्रयोग करें, ज्यादा तले और मसालेदार खानपान से परहेज रखें. कहा कि गर्भवस्था के दौरान भारी भरकम सामान उठाने से परहेज करें. इस अवसर पर उनलोगों के बीच कैल्सियम व आयरन की गोली का वितरण किया गया. मौके पर बीडीएम प्रशांत कुमार, बीटीटी ब्रह्मदेव वर्मा, एएनएम स्वाति कुमारी, रूपा कुमारी सहिया नरीता देवी, विमला देवी, संजू देवी, इंदू प्रभा, सोन देवी, प्रेमलता देवी, बबीता देवी आदि मौजूद थे. ——– गर्भवती महिलाओं को भारी सामान उठाने से बचना चाहिए

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel