23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : कदाचार रहित व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराना ही उद्देश्य : उपायुक्त

वघर डीसी ने नीट परीक्षा के सफल संचालन को लेकर अधिकारियों व केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिये. दो बजे की परीक्षा को लेकर सुबह 11 बजे परीक्षार्थियों को पहुंचना है.

वरीय संवाददाता, देवघर . उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में नीट परीक्षा के आयोजन व उससे जुड़ी तैयारियों को लेकर समाहरणालय के सभागार में बैठक की गयी. बताया गया कि चार मई को नीट परीक्षा का आयोजन देवघर में भी होना है. परीक्षा एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) आयोजित करती है. जिले में कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा ओएमआर शीट के जरिये होगी. वहीं सुरक्षा व्यवस्था व परीक्षार्थियों के आवश्यक सुविधाओं को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये.

उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को बता दिया जाये कि दोपहर दो बजे से होने वाली परीक्षा के लिए सुबह 11 बजे तक अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जायें. ताकि प्रवेश द्वार पर ही उनकी बायोमीट्रिक जांच व रिकॉर्डिंग आदि करायी जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी केंद्राधीक्षक परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण चेक लिस्ट तैयार कर लें. वहीं परीक्षा संबंधी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित हो. इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि सभी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें. प्रतिभागियों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय व समुचित प्रकाश व सभी केंद्रों पर टेंट की व्यवस्था सुनिश्चित करा लें. सभी सेंटर पर दिव्यांग परीक्षार्थियों हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था कराने का निर्देश उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया है. उन्होंने कहा कि जिला परिवहन पदाधिकारी व यातायात प्रभारी को निदेशित किया गया है कि जिन-जिन केंद्रों पर परीक्षा होनी है. उन क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर रखें, ट्रैफिक जाम से किसी परीक्षार्थी की परीक्षा न छूटे.

इलेक्ट्रानिक गजट पर रहेगी पूर्णत: रोक

इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ( ब्लूटूथ, मोबाइल व अन्य गैजेट ) किसी अन्य के बदले परीक्षा में बैठना या परीक्षा के दौरान नकल करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जायेगी. साथ ही परीक्षा केंद्र पर अनाधिकार प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा.

बैठत में शामिल थे

बैठक में नगर आयुक्त रोहित कुमार, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, एसडीअो,मधुपुर राजीव कुमार, एनडीसी शैलेश कुमार, डीपीआरअो राहुल भारती, डीटीअो शैलेश कुमार, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, डीइअो बिनोद कुमार, डीएसई मधुकर कुमार के साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित थे.॰

॰देवघर डीसी ने नीट परीक्षा के सफल संचालन को लेकर अधिकारियों व केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की

॰दो बजे की परीक्षा को लेकर सुबह 11 बजे परीक्षार्थियों को पहुंचना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel