संवाददाता, देवघर : वर्षों से पुराना मीना बाजार से संचालित प्राइवेट बस स्टैंड का पता गुरुवार से बदल जायेगा. अब बाघमारा स्थित आइएसबीटी से बसों के संचालन होगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी. इस संबंध में डीसी विशाल सागर द्वारा नये आइएसबीटी के संचालन व सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन समाहरणालय में किया. इसमें डीसी को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी व यातायात डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने 10 अप्रैल से आइएसबीटी के संचालन, वाहनों के आवागमन के लिए रुटलाइन, यातायात व्यवस्था, बस पड़ाव स्थल के साथ की गयी व्यवस्थाओं से अवगत कराया. बैठक में डीसी ने आइएसबीटी से बसों के आवागमन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया , ताकि आइएसबीटी से आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. 10 अप्रैल से आमजनों की सुविधा के लिए बाघमारा स्थित नये बस स्टैंड में सुचारू रूप से बसों के परिचालन के साथ परिसर में पेयजल, शौचालय, स्नानागार, बैठने की व्यवस्था, लाइटिंग, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. साथ ही कार, ऑटो, टोटो के लिए पार्किंग की सुविधा सुनिश्चित करने के साथ किसी भी सूरत में अधिक किराया या मनमाने ढंग से पार्किंग शुल्क नहीं हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश दिया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौबीसों घंटे पुलिस पेट्रोलिंग करने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया. डीसी ने बताया कि जल्द ही रिंग रोड के निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात वाहनों का परिचालन उस रूट से शुरू किया जायेगा, जिससे शहरी क्षेत्र के अंदर बड़े वाहनों के प्रवेश से पूर्ण रूप से विराम लगेगा और शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम से आमजनों को निजात मिलेगी. बैठक में एसडीएम रवि कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज माइकल कोड़ा, एमवीआई आदि उपस्थित थे. हाइलाइट्स डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, तैयारी की ली जानकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है