संवाददाता, देवघर . राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देवघर नगर निगम और मधुपुर नगर परिषद चुनाव के लिए वोटर लिस्ट के विखंडीकरण का काम पूरा कर लिया गया है. देवघर नगर निगम में ओबीसी वोटरों की गिनती का काम भी पूरा कर लिया गया है. निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में वार्डवार ओबीसी वोटरों की संख्या की सूची भी तैयार कर ली गयी है. 19 मार्च को वार्डवार ओबीसी वोटरों के साथ -साथ अन्य जाति के वोटरों का वोटर लिस्ट प्रकाशित कर दिया जायेगा. वोटर लिस्ट का प्रकाशन राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट व नगर निगम कार्यालय में प्रकाशित किया जायेगा. मधुपुर में ओबीसी की गणना का काम पूरा कर 18 फरवरी को वार्डवार ओबीसी के वोटर की संख्या का प्रकाशन कर दिया गया है. देवघर नगर निगम व मधुपुर नगर परिषद के वोटर लिस्ट का प्रकाशन के बाद एक सप्ताह तक वोटर लिस्ट में दावा-आपत्ति लिया जायेगा. दावा-आपत्ति के निराकरण के बाद देवघर व मधुपुर निकाय क्षेत्र के वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 31 मार्च से पहले कर दिया जायेगा. इस प्रकाशन के बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में देवघर व मधुपुर निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है. निर्वाचन आयोग से उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार देवघर नगर निगम में 1,80,691 वोटर की संख्या है, जबकि मधुपुर नगर परिषद में 43,798 वोटर की संख्या है. देवघर नगर निगम चुनाव में एसी को निर्वाची पदाधिकारी व मधुपुर में एसडीओ को निर्वाची पदाधिकारी बना दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है