Shravani Mela 2025: देवघर में 11 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी है. बाबा मंदिर के आसपास सहित कांवरिया पथ, कांवरिया रूट लाइन व मेला क्षेत्रों में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. प्रशासन पांच जुलाई तक श्रावणी मेला की सारी तैयारियों को फाइनल टच देने की कोशिश कर रहा है. पांच जुलाई के बाद कांवरिया पथ पर गंगा का बालू बिछाया जायेगा. इसे लेकर कांवरिया पथ पर 70 फीसदी गंगा का बालू स्टॉक कर लिया गया है. मेला से पहले पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार मेले की तैयारी की अंतिम बैठक करेंगे.
पंडाल बनाने के काम में तेजी

फिलहाल, कांवरिया रूट लाइन और मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंडाल बनाने का काम तेजी से चल रहा है. पंडित शिवराम झा चौक से लेकर तिवारी चौक, बीएड कॉलेज व नंदन पहाड़ रूट में पंडाल बनाये जा रहे हैं. साथ ही कांवरिया पथ में खिजुरिया गेट से बीएन झा रोड तक पंडाल बनाने के काम में तेजी देखी जा रही है. बीएन झा रोड से मानसरोवर व शिवगंगा चौक तक सड़क का कालीकरण किया जा रहा है. नंदन पहाड़, सिंघवा आदि इलाके में नाला निर्माण का कार्य चल रहा है. पथ निर्माण विभाग से शहरी क्षेत्र में स्टेशन रोड, जैन मंदिर रोड सहित बरमसिया रोड आदि इलाके में कालीकरण शुरू किया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपसी समन्वय के साथ पूरी करें मेले की तैयारी- डीसी

इधर, देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने श्रावणी मेला को लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की. डीसी ने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला 2025 की तैयारी सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ समय पर पूरा करें. मेले की सारी तैयारी सभी विभाग पांच जुलाई तक हर हाल में पूरा कर लें. अभी जो भी काम चाल रहे हैं, उनमें तेजी लायें साथ ही गुणवत्ता का खास ख्याल रखें.
इसे भी पढ़ें Heavy Rain Havoc: रांची में चार गुनी बारिश से तबाही, वज्रपात से 3 की मौत, झारखंड में 27 जून तक भारी बारिश की चेतावनी
श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखने का निर्देश

इस दौरान डीसी ने अधिकारियों से बाबा मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने की अपील की. साथ ही मेला के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए सभी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा,साफ-सफाई और होल्डिंग प्वाइंट की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें
भारी बारिश से जलजमाव हो तो तुरंत करें इस नंबर पर शिकायत, अलर्ट मोड में रांची नगर निगम