22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएलओ को मिला नजीर नक्शा का प्रशिक्षण

मतदान केंद्रों व उसके क्षेत्र का मैप तैयार करने को लेकर बीएलओ को एकदिवसीय प्रशिक्षण

सारठ. ब्लॉक में बुधवार को मतदान केंद्रों व क्षेत्र के मैप को अपलोड करने को लेकर सभी बीएलओ व पर्यवेक्षकों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में डीएसओ नरेश रजक के अलावा बीडीओ चंदन सिंह समेत अन्य प्रशिक्षकों ने मैप व नजरी नक्शा बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने भी समय पर डेटा अपलोड करने का निर्देश दिया. साथ ही मैप व अन्य रिपोर्ट में आने वाली हर समस्या के लिए संबंधित सुपरवाइजर से संपर्क करने का निर्देश दिया. क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों व केंद्र के पोषक क्षेत्र में पड़ने वाले स्थलों से चार बिंदुओं को चिह्नित करते हुए गूगल मैप में अपलोड करना है. साथ ही कम्पास की सहायता से उस क्षेत्र का चौहद्दी बनाते हुए अक्षांश एवं देशांतर को भी निर्धारित कर रिपोर्ट तैयार करना है. इसके लिए सभी बीएलओ को गूगल मैप व एक विशेष एप के माध्यम से सभी प्रकार के डेटा को अपलोड करना है. डेटा अपलोड के उपरांत सभी मतदान केंद्रों व संबंधित क्षेत्र से आने जाने के मार्गों का नजरी नक्शा बनाया जायेगा, जिससे सभी मतदान केंद्रों व उसके क्षेत्र के विभिन्न जानकारी ऑनलाइन माध्यम से देखा जा सकेगा. प्रशिक्षण में विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया. मौके पर ऑपरेटर हरीश कुमार, सुपरवाइजर मनोज राय, ललन राय, दिलीप भोक्ता, नंद किशोर यादव, नीरज कुमार, अनंत कुमार सिंह समेत बीएलओ, प्रमिला देवी, पूनम कुमारी, शैल झा, किरण देवी, विद्यारानी समेत सभी बीएलओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel