मधुपुर. शहर के पथलचपटी स्थित स्वयं सेवी संस्था प्रेरणा भारती के तत्वावधान में सोमवार को समारोहपूर्वक संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर कार्यालय परिसर स्थित बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर उपस्थित संस्था कर्मियों व पिपरा पंचायत से आईं महिला ग्रुप लीडरों ने माल्यार्पण व पुष्पर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ भी किया गया. अरुण कुमार निर्झर ने उन्हें नए भारत का निर्माता करार दिया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की बदौलत ही संविधान में दलितों, वंचितों, पिछड़ों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है. ताकि वे लोग भी इसका लाभ उठाकर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने योग्य बन सकें. मौके पर नेहा कुमारी, सिमोती मुर्मू, आफताब आलम, कांति कुमारी, वहीदा फिरोजी, बशीर मरांडी, अमृत मोहाली, कविता सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है