प्रमुख संवादादाता, देवघर : एम्स देवघर के प्रथम दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन प्रस्तावित है. इसलिए राष्ट्रपति के आवागमन वाले प्रस्तावित मार्गों पर अतिक्रमण यथा शीघ्र हटायें और संबंधित सड़कों की मरम्मत अविलंब करवायें. उक्त निर्देश डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कार्यपालक अभियंता को दिया. डीसी शनिवार को समाहरणालय में राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों संग बैठक कर रहे थे. बैठक में उन्होंने राष्ट्रपति के आगमन से जुड़ी सभी बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा की. डीसी ने कार्याें को बेहतर तरीके से करने के लिए प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित करके प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया.
बाबा मंदिर, एम्स, एयरपोर्ट व सर्किट हाउस में साफ-सफाई व विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखें
डीसी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाबा मंदिर, एम्स, एयरपोर्ट व सर्किट हाउस में साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखें. साथ ही परिचय पत्र, वाहन पास जैसी चीजों को पूर्ण रूप से समय पर तैयार करवायें. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से राष्ट्रपति के आने-जाने वाले रूट लाइन पर पुलिसकर्मियों की तैनाती, ट्रैफिक, रुटलाइन सहित सभी तैयारी पुख्ता तरीके से कर लें. इसमें कहीं भी कोई चूक या लापरवाही नहीं हो. बैठक में एसी हीरा कुमार, एसडीओ देवघर रवि कुमार, एनडीसी शैलेश कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, एसडीपीओ, हेडक्वार्टर डीएसपी, डीएसपी ट्रैफिक, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल देवघर मनोज कुमार महतो, कार्यपालक अभियंता नागेंद्र नाथ देवनाथ, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
हाइलाइट्सराष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर डीसी ने की बैठक
सफाई, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कर लेंआवागमन वाले रूटलाइन में पुलिस बल की तैनाती और पुख्ता ट्रैफिक की व्यवस्था सुनिश्चित करें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है