24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : बाबा मंदिर में हवन पूजन कर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, सेना के शौर्य के लिए की गयी प्रार्थना

बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर परिसर में भारतीय सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए पुरोहितों ने हवन किया. वहीं सेना के शौर्य और बलिदान को नमन किया.

संवाददाता, देवघर. रविवार को बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर परिसर में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत वातावरण में एक विशेष हवन पूजन का आयोजन किया गया. तीर्थ पुरोहित चंद्रशेखर खवाड़े की ओर से मां भारती के वीर सपूतों की शहादत को नमन करते हुए उनकी आत्मा की शांति और सीमा पर तैनात सैनिकों की रक्षा और स्वास्थ्य के लिए मनोकामना लिंग पर जलार्पण व पूजन किया गया. इस मौके पर आचार्य ललन द्वारी की देखरेख में हवन संपन्न हुआ, जिसमें तीर्थ पुरोहितों सहित दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं ने भी आहुति अर्पित कर भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को नमन किया. हवन के दौरान “धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो ” के जयघोष से बाबा मंदिर परिसर गूंज उठा. मौके पर श्रीखवाड़े ने बताया कि, बाबा बैद्यनाथधाम के तीर्थ पुरोहित हमेशा देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों और राष्ट्रभक्तों के हित में बाबा से प्रार्थना करते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से हो रहे सीजफायर उल्लंघन और गोलाबारी का भारतीय सेना साहस और संयम से जवाब दे रही है. ऐसे में बाबा से यही कामना की गयी कि वे हमारे वीर सैनिकों को संबल प्रदान करें .वहीं पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई और उसमें शहीद हुए सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए भी विशेष रूप से प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर उपस्थित जनों ने बाबा बैद्यनाथ से विश्व शांति और भारत माता की रक्षा के लिए सामूहिक प्रार्थना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel