सारठ. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चितरा संकुल के प्राथमिक विद्यालय तुलसीडाबर में बारिश का पानी घुस जाने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गयी है. सुबह जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो देखा की कमरे में पानी प्रवेश कर गया है. बच्चे भी पढ़ाई के लिए विद्यालय पहुंचे हुए थे, लेकिन बारिश का पानी व जल जमाव को देखते हुए वापस घर लौट आये. प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीजल किस्कू ने जल जमाव की सूचना सीआरपी अनंत सिंह को दी. वहीं, सीआरपी ने बीइइओ अमिताभ झा को मामले से अवगत कराया. इसके बाद बीइइओ ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर तत्काल स्कूल में पठन-पाठन बंद करते हुए बगल के विद्यालय उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जमनीटांड़ में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है. बुधवार से बच्चे पढ़ाई के लिए जमनीटांड़ विद्यालय जायेंगे. वहीं, प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सचिव श्रीजल किस्कू व सहायक अध्यापक विजय कुमार सिंह ने बताया कि कुल 60 बच्चे नामांकित हैं, विद्यालय के चारों तरफ उत्खनन कर मिट्टी जमा कर दिया गया है, जिस कारण पानी बाहर नहीं निकल रहा है. हाइलार्ट्स: पठन-पाठन के लिए आज से बच्चे जायेंगे उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जमनीटांड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है