मधुपुर. प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली विद्यापीठ के 12वीं आइसीएससी बोर्ड की परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. विज्ञान संकाय में शिफा शौकत ने 85.5 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. सरिया हमीद 82.8 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रही. वहीं, निशा कुमारी ने 81.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया. जबकि वाणिज्य संकाय में अर्पित मोदी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 95 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहा. इकरा मजीद 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रही. वहीं, कला संकाय में नीतीश बालाजी ने 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. सुभाश्री गोस्वामी ने 90.3 प्रतिशत व प्रीति बारा ने 81.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. विद्यालय के चेयरमैन किशन केजरीवाल केजरीवाल ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह परिणाम छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन व अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है. ——————- मधुस्थली विद्यापीठ के 12वीं आइएससी बोर्ड की परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है