मधुपुर. शहर के सीताराम डालमिया रोड स्थित रुक्मणि देवी सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार को भाजपा नगर कमेटी की बैठक आयोजित हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष सेवा सुशासन गरीब कल्याण कारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा प्रधानमंत्री के 11 वर्ष के कार्यकाल के पूरा होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम किया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद जितने भी वादे किये थे, उसको धरातल पर उतारने का काम किया है. इस अवसर पर हम सभी कार्यकर्ताओं ने विकसित भारत के संकल्प को दोहराया व नरेंद्र मोदी जी की सरकार की उपलब्धियां व जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों के बीच साझा किया. साथ ही पार्टी के रीढ़ रूपी कार्यकर्ताओं को इसको जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित भी किया. मौके पर नगर अध्यक्ष रवि रवानी, जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव, एसटी मोर्चा जिला महामंत्री अशोक गोंड, भारत लाल भैया, भाजपा नगर उपाध्यक्ष गुड्डू दुबे व राकेश वर्मा, नगर महामंत्री संतोष शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्की भारद्वाज, अवध प्रसाद भैया, गोपी बर्मन, प्रमोद विद्यार्थी, संजय पाठक, मदन यादव, सुनीता जयसवाल, सुनीता चौधरी, मुनकी देवी, सत्यम भैया, अमिताभ गुप्ता, संजय रवानी, विवेक पांडे, दीपक कुमार, दिनेश रवानी, नेपाल दे, बिट्टू गुप्ता, शिबू राय, संतोष शरण, ओमप्रकाश सिंह, शैलेंद्र गौतम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है