26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : संत तुलसी की रचना ने भारतीय संस्कृति व सभ्यता को नयी ऊंचाई दी : अशोकानंद

हिंदी विद्यापीठ में गुरुवार को संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता कर रहे संस्थान के प्रबंध निदेशक अशोकानंद झा ने संत तुलसी की रचनाओं के भावार्थ को सबों के लिए सहज व अनुकरणीय बताया.

वरीय संवाददाता, देवघर : हिंदी विद्यापीठ में गुरुवार को संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता कर रहे संस्थान के प्रबंध निदेशक अशोकानंद झा ने संत तुलसी की रचनाओं के भावार्थ को सबों के लिए सहज व अनुकरणीय बताया. उन्होंने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास की रचना ने भारतीय संस्कृति व सभ्यता को एक नयी ऊंचाई दी है. मुख्य अतिथि देवघर कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने कहा कि तुलसीदास ने अपने व्यक्तिगत जीवन के संघर्ष को जीतकर हमें रामचरितमानस के रूप में एक अमूल्य ग्रंथ दिया है. विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार झा ने तुलसी साहित्य को सबके लिए पठनीय व संग्रहणीय बताया. कुलसचिव केके ठाकुर ने कहा कि तुलसीदास बचपन से ही प्रतिभाशाली थे. उन्होंने रामचरित मानस की रचना के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया. इनके अलावा बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ आशा मिश्रा, प्राचार्य डॉ संजय खवाड़े, शिक्षक नीतीश द्वारी, शिक्षिका सुषमा सिन्हा, हिमांशु झा ने भी विचार रखे. मौके पर शुभाशीष, शम्भू सहाय, महेंद्र नाथ झा, राजेश सरेवार, किशोर झा, पंकज सिन्हा, शंकरनाथ झा, प्रमोद पांडेय, सुदीप्त सरकार, सुरेश खोवाला, विशाल पंडित, उदयनाथ ठाकुर आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स हिंदी विद्यापीठ में तुलसी जयंती पर हुआ कार्यक्रम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel