22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयंती पर याद किये गये बाबू जगजीवन राम

देवीपुर प्रखंड स्थित कांग्रेस कार्यालय सह प्रखंड कांग्रेस कमेटी में कार्यक्रम आयोजित

देवीपुर. प्रखंड स्थित कांग्रेस कार्यालय सह प्रखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ केके रामानी के आवास पर शुक्रवार को पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर इंटक के जिलाध्यक्ष अनंत मिश्रा, झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, देवीपुर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ केके रामानी समेत विक्रम, प्यारे यादव, रोहित कुमार रामानी, राहुल कुमार रामानी, कैलाश मंडल, गुड़िया देवी एवं अजय कुमार यादव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, जिलाध्यक्ष अनंत मिश्रा ने कहा कि बाबू जी ने महात्मा गांधी से प्रेरित होकर देश के नवनिर्माण खासकर दलितों एवं पिछड़ों के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. इधर, उपाध्यक्ष डॉ केके रमानी ने कहा कि ने दलितों के उत्थान के लिए उन्होंने दलितों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा. उनके द्वारा बताए रास्ते पर चलकर समतामूलक समाज की स्थापना करना तथा दलित विकास कार्यक्रम चलाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वहीं, इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार ने राष्ट्र के प्रति की गयी निस्वार्थ सेवा व कमजोर एवं दलित वर्गों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को देखते हुए जगजीवन राम को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग केंद्र सरकार से की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel