मधुपुर. शहर के गांधी चौक पर विश्व मजदूर दिवस पर मजदूर संगठन सीटू ने कार्यक्रम आयोजित किया. इस अवसर पर मजदूर नेता सुरेश गुप्ता व मनोज झा ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर मजदूर नेता प्रवीण शरण, सुरेश गुप्ता, मनोज झा व सुरेश हेंब्रम ने कहा कि मजदूरों पर आज सबसे ज्यादा खतरा है. आज इजारेदारों द्वारा काम के निर्धारित आठ घंटे के बदले ज्यादा से ज्यादा काम लिया जा रहा है. मजदूर कानून को कमजोर कर इजारेदारों के पक्ष में बनाने जा रहे है. ताकि उनका शोषण मजदूर पर जारी रहे व उसे बाधित न कर सके. इस स्थितियों में आज संघर्ष करने की जरूरत है. वहीं, रेलवे स्टेशन परिसर स्थित पूर्व रेलवे मेंस यूनियन कार्यालय में यूनियन नेता बलदेव यादव ने झंडोत्तोलन कर मजदूर दिवस मनाया. वहीं, उपस्थित लोगों ने नारा लगाया. मौके पर यूनियन के दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है