26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज में व्याप्त असमानता व अन्याय की पहचान को किया जागरूक

मधुपुर क्षेत्र में चलाया गया जन जागरुकता अभियान

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में स्वयं सेवी संस्था संवाद द्वारा भारतीय संविधान के मूल्यों के प्रति किशोर-किशोरियों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर बुधवार को जगदीशपुर उच्च विद्यालय, धावटांड़, बरगीटांड़, सिकटिया ऊपर टोला, सिकटिया नीचे टोला, दुलमपुर नैयाडीह, सलैया, नवादा, कर्णपुरा में जागरुकता अभियान चलाया गया. वहीं, संस्था के कुंदन भगत ने कहा कि जागरुकता अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारे दैनिक जीवन में संविधान और उसके मूल्यों की जानकारी देना है. इससे लोगों को समाज में व्याप्त असमानताएं और अन्याय की पहचान करने व इससे निबटने से संबंधित कार्रवाई करने में मदद मिलेगी. भारतीय संविधान के प्रस्तावना में व्यक्त मूल्य संविधान के उद्देश्यों के रूप में व्यक्त किया गया है. संप्रभुता, समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र, न्याय, स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व, राष्ट्रीय एकता, अखंडता, मानवीय गरिमा के संबंध में लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है. बताया कि 14 जिले के 23 प्रखंडों में चलाया जा रहा है. मौके पर अबरार ताबिन्दा, सागोरी हेंब्रम, अत्ताउल शेख, फागु, अजीमुल्लाह नियाज अहमद आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मधुपुर क्षेत्र में चलाया गया जन जागरुकता अभियान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel